छठी माई के रंग में रंगी काशी, देखिए कलाकारों ने कैसे बहाई भक्ति की धारा
Oct 29, 2022, 09:02 AM IST
Chhath Puja 2022: बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी छठ का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. लोग इस पर्व की जमकर तैयारियां भी करते है और आज से ही इस महापर्व का महा आगाज भी हो गया है. इस पावन मौके पर काशी में कलाकारों ने अपने संगीत से जो समां बांधा उसकी गूंज दूर-दूर तक जा रही है. देखिए वीडियो....