Chhath Geet 2023: लोकगायिका स्वाति मिश्रा की सुरीली आवाज में सुनें छठ महापर्व की महिमा
Swati Mishra Chhath Geet: छठ महापर्व शुरू होने वाला है. इससे पहले सोशल मीडिया और पूरे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर छठ के गीत वायरल होने लगे हैं. लेकिन लोकगायिका स्वाति मिश्रा के छठ के गीतों में कोई सानी नहीं है. सुनें उनकी आवाज में छठ महापर्व की महिमा.