Bhojpuri Chhath Song: `घूँटी भर मोर धोती भीजे`...खेसारी लाल यादव ने दिया छठ का ऐसा गाना, तुरंत हो गया वायरल
Bhojpuri Chhath Song: बिहार- उत्तर प्रदेश समेत देश कई हिस्सों में छठ पर्व की पूजा की जाती है. आप चाहे बिहार में हों, पूर्वांचल में हों या दुनिया के किसी भी कोने में हों. छठ पर्व को वहां की संस्कृति का हिस्सा बना ही देते हैं. ऐसे में भोजपुरी गाने के लिए भगवान सूर्य (Lord Surya) की वंदना और छठी मईया (Chhathi Maiya) को मनाने के लिए सबसे ज्यादा सुनाई देते हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव एक छठ गाना इन दिनों खूब बज रहा है.