Chhath puja 2023: व्रती महिलाओं ने ऐसे दिया छठी माई को संध्या का अर्घ्य WATCH
Chhath Puja 2023 Sandhya Arghya Time: 'छठ' हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है. इस व्रत को संतान की लंबी आयु, पति के स्वस्थ जीवन और घर-परिवार के सुख-सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाता है. चार दिवसीय छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज रविवार, 19 नवंबर 2023 छठ व्रतधारी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया. देखिए ये वीडियो.