लखनऊ मार्केट में चिकन के कपड़े खरीदती दिखीं रकुल प्रीत सिंह, फिल्म `छतरी वाली` के प्रमोशन के लिए पहुंची लखनऊ
Feb 17, 2023, 18:36 PM IST
Rakul Preet singh: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म 'छतरी वाली' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंची. यहां उन्होंने मार्केट में चिकन के कपड़े की खरीदारी की. जी मीडिया से खास बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के One District One Product योजना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार की पहल से लोकल कामगारों को काम मिल रहा हैट'. देखिए वीडियो.