Viral Video: विशालकाय अजगर से भिड़ गया चूजा, फिर ऐसे दिया मौत को चकमा!
Jun 08, 2022, 23:54 PM IST
सोशल मीडिया पर एक अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अजगर चूजे को अपना शिकार बनाना चाहता है. तभी चूजा अजगर के मुंह पर चोंच से हमला कर देता है. इसके बाद अजगर अपना रास्ता बदल लेता है. फिर वीडियो में देखें कैसे मौत को चकमा दे रहा चूजा....?