Nainital video: पकड़ा गया गुलदार, वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद
नैनीताल में बहुत समय से गुलदार का खौफ चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को इस गुलदार को पकड़ लिया गया है. इस गुलदार को वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर दिया है. पिछले कुछ समय से इस गुलदार ने 3 मुर्गियों को चट कर दिया था. इसको पकड़ने के लिए मुर्गी को अंदर रखकर पिंजरा लगाया गया और मुर्गी के चक्कर में गुलदार पिंजरे में कैद हो गया.