मासूम बच्चे ने मराठी गाने पर दिखाए ऐसे एक्सप्रेशन, बार- बार वीडियो देख रहे लोग
Child Viral Video:बच्चे भी बड़े कमाल के होते हैं. उनकी मासूमियत के आगे सबकुछ फीका लगता है. इस वीडियो में देखिए कैसे एक छोटा बच्चा स्कूल ड्रेस में मराठी गाने पर कुछ डांस स्टेप्स के साथ गजब के एक्सप्रेशन दिखा रहा है.