Video: इमारत की छत से लटके बच्चे को देख थम गईं सांसें, सोसायटी का ये सीसीटीवी वीडियो दिल दहला देगा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में एक बच्चा फ्लैट की छत पर लगी प्लास्टिक शीट पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है. viralvideo चेन्नई के अवाडी में एक अपार्टमेंट का बताया गया है. लोगों ने नीचे मैट लगाकर बच्चे की जान बचाई है.