बच्चे ने घर में घुसे खतरनाक सांप को केंचुए की तरह नचाया, वीडियो वायरल
Aug 06, 2023, 22:27 PM IST
वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चे सांप की पूंछ को पकड़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर एक लड़की सोफे पर चढ़ी हुई है और बुरी तरह से चीख रही है. जबकि नीचे खड़ा बच्चा सांप को मामूली केंचुए की तरह पकड़े हुए हैं. सांप भी जमीन पर रेंग रहा है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.