फनियर सांप के साथ खेलता हुआ बच्चा! नहीं देखी होगी ऐसी दोस्ती
Dec 10, 2022, 20:09 PM IST
Child Playing with Snake: फन वाले सांप को देखते ही होश उड़ जाते हैं और अगर डस ले तो जान बचना मुश्किल है. लेकिन इस वीडियो में देखिए कि कैसे एक छोटा सा बच्चा सांप के साथ खेल रहा है. ऐसा लगता है कि बच्चे और सांप की दोस्ती है. इसीलिए सांप बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है और उसकी हरकतों पर शांत है.