Farrukhabad News: सरकारी अस्पताल में मरीजों से हो रहा खिलवाड़, वीडियो देख ठनक जाएगा माथा
Farrukhabad CHC Viral Video: फर्रुखाबाद में बच्चे काम नहीं करेंगे इसको लेकर श्रम विभाग लगातार अभियान चलता है लेकिन हालात जब सरकारी हों तो फिर अपराध और जाता है क्योंकि हर सरकारी आदमी को यह पता है कि बच्चों से काम लेना कानून अपराध है लेकिन उसके बावजूद भी कायमगंज के सरकारी अस्पताल में एक बच्चा मरीजों की पर्ची काटता हुआ दिखाई दिया.