Dog Attack Video: कुत्ते पालने का शौक रखने वाले ये वीडियो जरूर देखें
Dog Attack Viral Video: अक्सर कुत्ता पालने का शौक रखने वालों में यह गलतफहमी होती है कि उनका कुत्ता तो पालतू है उनको यह उनके घर के किसी सदस्य को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लेकिन जनाब जानवर तो जानवर ही होता है. जब इंसानों का भरोसा नहीं किया जा सकता तो भला जानवरों का कैसे भरोसा किया जा सकता है. जानवरों को जरा सी दिक्कत होने पर कब वो हमलावर हो जाएं पता नहीं लगता. यह वीडियो कु्त्ता पालने का शौक रखने वाले ऐसे ही लोगों के लिए सीख है.