Wine Shop: यूपी में शराब के ठेकों से बच्चे खुलेआम उड़ा रहे शराब, वीडियो वायरल
Jul 03, 2023, 18:54 PM IST
Sharab ka Theka:बहराइच में मासूम बच्चों के हाथों बेची जा रही दुकानों पर शराब.नाबालिग बच्चों के हाथों बेची जा रही सरकारी ठेकों पर शराब. वायरल वीडियो से आबकारी महकमे में मचा हड़कंप. पढ़ने लिखने और खेलने की उम्र में शराब के ठेके पर. नाबालिग बच्चों के हाथों में नज़र आ रही शराब की बोतल. पयागपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो.