Children Bank: काशी के बच्चों ने खोला चिल्ड्रन बैंक, जानें इसमें क्या है खास
Feb 09, 2023, 13:54 PM IST
Kashi Kids Children Bank: बैंकों में जाकर लोगों का पैसों का लेन-देन करना नई बात नहीं है. लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ऐसा बैंक भी है जो सिर्फ बच्चों के लिए है और जिसे बच्चों ने ही बनाया है. वाराणसी के इस बैंक में पांच से पंद्रह साल तक की उम्र के बच्चे खाता खोलकर बैंकिंग की सुविधा का लाभ सकते हैं. ये चिल्ड्रन बैंक गरीब परिवार के बच्चों को पैसा बचाना सिखाता है तो वहीं बैंकिंग कैसे होती है इसकी भी सीख देता है. और क्या-क्या खास है इस चिल्ड्रन बैंक में देखें ये वीडियो.