इस बंदर ने बनाई Instagram Profile? इंसानों की तरह Scroll कर ले रहा मजे
Feb 24, 2021, 15:54 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक Chimpanzee इंसानों की ही तरह फोन के मजे लेता नजर आ रहा है. वह इंस्टाग्राम पर अपने ही वीडियो देखते हुए स्क्रोल कर हंस रहा है. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो...