Viral Video: ऊदबिलाव से पंगा चिंपैंजी को पड़ गया भारी, देखिये कैसे मचा चखाया
Otter and Chimpanzee Viral Video: कहते हैं अपने से छोटे को भी कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि जब किसी के सब्र का बांध टूटता है फिर वह अच्छे-अच्छों को मजा चखा सकता है. इस वीडियो में देखिये कैसे जब एक चिंपैंजी ऊदबिलाव को परेशान कर रहा था, तो ऊदबिलाव ने उसी पर हमला कर दिया. फिर इसके बाद नजारा देखने वाला था.