FUNNY VIDEO: लहंगा पहन दुल्हन बनी चिंपैंजी, फिर कैमरा देख ऐसे दी CUTE SMILE
Sun, 13 Mar 2022-8:18 pm,
चिंपैंजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन बनी चिंपैंजी अपने क्यूट एक्सप्रेशन से सभी को अपना मुरीद बनाते हुए नजर आ रही है. वहीं, चिंपैंजी कैमरे को देख बेहतरीन क्यूट भी दे रही है.