जंगल में चिंपांजी ले रहा ऐसे मजे, आते-जाते लोंगो पर हाथों से फेंक रहा पानी, देखें यह वायरल वीडियो
Feb 03, 2023, 15:09 PM IST
वीडियो में देखिए कैसे एक चिंपांज़ी पेड़ की तनी पर बैठकर नाव सवार युवकों पर जोर-जोर से पानी फेंकता नजर रहा है. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है, जिसके बाद वीडियो यह सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रहा है.