जब बिछड़े यार से मिले चिंपैंजी, इंसानों की तरह लगाने लगे गले, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
Oct 12, 2022, 12:36 PM IST
Funny Animals Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार वीडियो को हर कोई देखना चाहता है. जानवरों के मजेदार वीडियो को लोग खुब पसंद भी करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चिंपैंजियों का एक झूंड आपस मे इस तरह से मिल कर खुश हो रहा है जैसे लग रहा हो सभी एक दूसरे से सालों के बाद मिले हों, देखिए ये मजेदार वीडियो...