Blindfold: कमाल की काबिलियत, आंखों पर पट्टी बांधकर ये बच्चा सुई में धागा भी डाल लेता है
Chitrakoot Unique Boy Yash Patel: क्या कोई देखे बगैर अखबार पढ़ सकता है या फिर सुई में धागा डाल सकता है. आप कहेंगे...भला ऐसा कौन कर सकता है. ऐसा कर पाना तो मुमकिन ही नहीं, लेकिन चित्रकूट का यश पटेल ऐसे कई काम कर सकता है जो आंखों वाले ही कर सकते हैं. 8वीं क्लास में पढ़ने वाला यश जो अभी 13 साल का है अपनी इस अनोखी योग्यता की वजह से कई अखबारों और टीवी चैनल्स पर सुर्खियां बन चुका है. देखते हैं आखिर यश ऐसा कर लेता है.