आज है वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे, जानें कब और किसने सबसे पहले मनाया ये दिन
Feb 09, 2023, 15:42 PM IST
Chocolate Day History: अपने प्रेम का इजहार करने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते, कोई तोहफा देता है तो कोई जिंदगी भर का साथ निभाने का वादा करता है. और क्योंकि प्रेम के पर्व का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक चल ही रहा है, इसलिए इसका तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे अपने पार्टनर को मनाने के लिए बेहद खास होता है. आइये इस वीडियो में बताते हैं कि सबसे पहले इस दिन को किसने मनाया और इसकी शुरुआत कैसे हुई.