CJI on Christmas Day: 4 जवानों की शहादत पर भावुक हुए चीफ जस्टिस, कह दी बड़ी बात
CJI on Christmas Day: आज क्रिसमस डे मनाया जा रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हुए...इस मौके पर चीफ जस्टिस भावुक हो गए और कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने हमारे सशस्त्र बलों के चार जवानों को खोया है, ऐसे में क्रिसमस मनाते समय हमें उन्हें नहीं भूलना चाहिए, जो इस कड़कड़ाती ठंड में हमारी और हमारे देश की सुरक्षा करने के लिए बॉर्डर पर खड़े हैं. जो अपनी जान न्योछावर कर रहे हैं. जश्न मनाते समय हम उनके लिए भी गाएं. हमें समझना चाहिए कि वो हमारे लिए क्या कर रहे हैं.