Greater Noida viral Video: ग्रेटर नोएडा में सड़क पर महायुद्ध, निकलीं तलवारें, चले लात-घूंसे
Greater Noida viral Video: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान तलवारें भी निकाली गईं और लात-घूंसे चले. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बीटा टू थाना क्षेत्र के सेक्टर पाई 1 में हुई इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ और लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है.