Viral Video: जॉनी जॉनी यस पापा का क्लासिकल वर्जन सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
Nursery Rhym: बचपन में आपने जॉनी जॉनी यस पापा पोयम पढ़ी या सुनी तो जरूर होगी. और अब इस पोयम का क्लासिकल वर्जन भी सोशल मीडिया पर आ गया है. बच्चे, जवान और बूढ़े सभी इसे मजे से सुन रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं. आपको भी इसे सुनकर खूब मजा आएगा.