Cloudburst in Uttarakhand: उत्तराखंड में आफत की बारिश, 4 की मौत, 13 लोग लापता
Aug 20, 2022, 21:33 PM IST
उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी पौड़ी जिले समेत आसपास के कई जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन ने कहर बरपाया हुआ है. चार लोगों की मौत हो चुकी है. 13 लोग लापता हैं. और कई घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दर्जनों मकान बादल फटने से बह गए हैं. दर्जनों पशु मर गए हैं. प्रदेश के कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं. हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. आपदा एवं प्रबंधन तंत्र रात से ही सक्रिय है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं. मालदेवता क्षेत्र में पुष्कर धामी जेसीबी में बैठकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लेते नजर आए. बता दें कि उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश से पौड़ी, देहरादून और टिहरी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. नदी, नाले उफान पर हैं. सड़क मार्गों का संपर्क टूट गया है.और जानमाल का भारी नुकसान हुआ है.