Igas Bagwal: सुरंग से निकाले गए मजदूरों के परिवारों संग सीएम धामी ने मनाया इगास बग्वाल, देखें वीडियो
CM Celebrated Igas Bagwal: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार रात अपने आवास पर सिल्क्यारा सुरंग से बाहर निकाले गए मजदूरों के परिवारों संग देवभूमि के मशहूर त्योहार इगास बग्वाल मनाया. सीएम ने मजदूरों के परिवारों को शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया. इसके अलावा सीएम ने भेलू भी खेला.