Video: एक हैं तो नेक हैं और सेफ हैं...महाराष्ट्र की चुनावी रैली में गरजे योगी बाबा
CM Yogi in Maharashtra Election 2024: सीएम योगी ने बुधवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए एक के बाद एक कई चुनावी रैलियां की. सीएम योगी ने यहां हिंदुत्व की अलख जगाते हुए कहा कि "एक हैं तो नेक हैं और सेफ हैं..." जिसका मतलब वही है जो वो पहले भी कई चुनावी रैलियों और जनसभाओं में कह चुके हैं कि बटेंगे तो कटेंगे...,आइये आपको सुनाते हैं महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी के भाषण की वीडियो.