CM Yogi Tiger Video: योगी आदित्यनाथ ने गोद में उठाए शेर के बच्चे, कर दिया नामकरण
Tiger Video: गोरखपुर दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) में पहुंचे. वहां उन्होंने तेंदुए के दो मादा शावकों को दूध पिलाया. इन शावकों को गोद में लेकर योगी आदित्यनाथ ने इनका नाकरण भी कर दिया. एक शावक का नाम भवानी तो एक का नाम चंडी रखा. पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें.