Makar Sankranti 2024: युगों पुरानी परंपरा है गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा, जानिए नेपाल से क्यों आती है `खिचड़ी`
Makar Sankranti 2024: गोरखनाथ के दरबार में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा सालों नहीं बल्कि युगों पुरानी है. भगवान सूर्य के प्रति आस्था से जुड़े इस पर्व पर खिचड़ी चढ़ाने का इतिहास त्रेतायुग का है. जिसका आज भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ निर्वाह किया गया. इस रिपोर्ट में जानिए पूरी कहानी.