CM Showered Flowers: सीएम योगी ने बागपत के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर और कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की
Jul 25, 2022, 18:20 PM IST
सावन माह को भगवान शिव का महीना कहा जाता है. पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल ला रहे हैं, और शिवालयों और शिव मंदिरों में चढ़ा रहे हैं. इसी बीच आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक परशुराम ईश्वर महादेव मंदिर और कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की. इस दौरान हेलीकॉप्टर में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बागपत के सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह भी रहे.