Video:`हादसा या साजिश इसकी होगी जांच`, हाथरस हादसे पर बोले सीएम योगी
CM Yogi on Hathras Hadsa: हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग में हुए हादसे को सीएम योगी ने हृदय विदारक बताते हुए इसकी जांच के आदेश दिये हैं. सीएम योगी ने कहा कि यह हादसा है या साजिश है इसकी जांच होगी. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि इस घटना पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि प्रशासन ने इस हादसे में 116 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है.