Video: दंगे और दंगाई गायब, आका हुए परेशान...सीएम योगी ने बगैर नाम लिये विपक्ष पर साधा निशाना
CM Yogi Latest News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बगैर नाम लिए कई मोर्चों पर एक साथ विपक्ष के खिलाफ जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगे और दंगाई गायब हो गए और दंगाइयों के आका परेशान हैं. सीएम ने कहा, "सरकार आपके साथ खड़ी है. बांटने वाली राजनीति है... जो जाति के नाम पर, तमाम वादों के आधार पर आपको बांट रही है, इससे आपका कल्याण नहीं होने वाला है."