UP Assembly Budget Session: सनातन को 3 चाहिए, पांडवों ने मांगे थे 5 गांव; देखिए सदन में क्या बोले सीएम योगी?
UP Assembly Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए इशारों-इशारों में मथुरा और काशी का मुद्दा भी छेड़ दिया है. सीएम योगी ने कहा कि पांडवों ने भी केवल पांच ग्राम मांगे थे लेकिन यहां कोई समाज, यहां की आस्था केवल तीन के लिए बात कर रही है. वो तीन के लिए भी इसलिए कि वे विशिष्ट स्थल हैं.