Duplicate Of CM Yogi: सभा में पहुंचे नकली योगी बाबा, गार्ड से हो गई झड़प, देखिए वीडियो
Jan 24, 2023, 15:11 PM IST
Duplicate Of CM Yogi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स सीएम योगी के गेटअप में है. बताया जा रहा है कि वीडियो ओरछा में चल रहे नितिन गडकरी के सभा की है. सीएम योगी के गेटअप में आए शख्स को गार्ड्स के साथ उलझते हुए भी देखा जा रहा है. देखिए वीडियो.