Gorakhpur News: गोरखपुर की जनता से सीएम योगी ने मंच से कहा, `मैं रवि किशन से बोलूंगा...फ्री में शो कीजिए`
CM Yogi Comment on Ravi Kishan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर की जनता को 1040 करोड़ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मंज से जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आज फिर सांसद रवि किशन को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा...क्या आप लोग रवि किशन की फिल्में देखते हो...मैं रवि किशन से बोलूंगा....फ्री में शो कीजिए.