Video: पेपर लीक रोकने के लिए सीएम योगी ने जारी की नई नीति, यहां जानें बड़ी बातें
CM Yogi New Policy: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा और up ro aro paper leak के बाद शासन प्रशासन पर उठ रहे सवालों के चलते सीएम योगी ने पेपर लीक रोकने के लिए नई नीति जारी की है. इस नीति के तहत अब परीक्षा केंद्र आबादी वाले क्षेत्र में ही होंगे इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर CCTV चालू हालत में होने चाहिए. और क्या-क्या है इस नीति में देखिये ये वीडियो.