CM Yogi: डेविस कप की ड्रॉ सेरेमनी, ट्रैक सूट में नजर आए सीएम योगी
Sep 15, 2023, 14:26 PM IST
Lucknow में 5 केडी आवास पर भारत V/S मोरक्को टेनिस टूर्नामेंट की ड्रा सेरेमनी में CM Yogi Adityanath शामिल हुए। इस दौरान कई अंतराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी भी मौजूद रहे। 16 और 17 September को Lucknow में Match होंगे. खास बात ये रही कि इस दौरान सीएम योगी भगवा रंग की ट्रैक सूट पहने दिखाई दिए. देखिए वीडियो.