अतीक की हत्या पर जेल मंत्री धर्मवीर बोले- ईश्वर ने अपना न्याय किया है, यूपी को माफिया से मुक्ति मिली
Apr 16, 2023, 10:09 AM IST
CM Yogi Minister Dharmveer Prajapati on Atiqe Murder: शनिवार को प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले पर ज़ी मीडिया ने योगी सरकार में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापती से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, - ईश्वर ने अपना न्याय किया है. यूपी को माफिया से मुक्ति मिली है. इन माफिया ने बहुत अत्याचार किया है.