CM Yogi On Budget 2023: आत्मनिर्भर यूपी बजट, 25 करोड़ की आबादी की खुशहाली वाला बजट
Feb 22, 2023, 14:18 PM IST
CM Yogi On Budget 2023: आज यूपी का बजट 2023 राज्य विधानसभा में पेश किया गया है. बजट के ठीक बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रेस कॉफ्रेंस की उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तरप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशन में आगे बढ़ रहा हैं. बजट हर बार किसी न किसी थीम पर आधारित रहा है,पहला बजट अन्नदाता किसान को समर्पित था,इसी तरह हर बार का बजट अलग अलग थीम पर था. 2021- 22 का बजट स्वावलंबन से सशक्तिकरण को समर्पित था, 2022-23 का अंत्योदय को आज का बजट उत्तरप्रदेश के त्वरित सर्वसमावेशी आत्मनिर्भर बजट हैं.