Viral Video: सीएम योगी ने जानवरों को किया दुलार, भालू को खिलाई आइसक्रीम
CM Yogi Vist Gorakhpur Zoo:गोरखपुर चिड़ियाघर से सीएम योगी को बहुत लगाव है। जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह यहां वन्यजीवों को देखने और उनके देखभाल की जानकारी लेने आते हैं. शनिवार को गोरखपुर चिड़ियाघर के भ्रमण पर रहे सीएम योगी हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे. जहां उन्होंने गर्मी से परेशान भालू को आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया. हरि-गौरी और बिल्लू के बाड़े के पास सीएम ने कुल मिलाकर करीब बारह मिनट का वक्त बिताया. उन्होंने चिड़ियाघर के अन्य वन्यजीवों के बाड़ों का भी अवलोकन किया.