Kasgang Accident: सीएम योगी ने कासगंज हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान
Kasganj Accident Video: कासगंज में हुए दर्दनाक दर्दनाक ट्रैक्टर ट्राली हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. सीएम योगी ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. बता दें कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी थी. जिससे महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में हुआ. हादसे में जैथरा थाना क्षेत्र के कसा गांव के लोग शिकार हुए हैं.