आज से शुरू होगा राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण, सीएम योगी आदित्यनाथ रखेंगे प्रथम शिला
Jun 01, 2022, 07:45 AM IST
अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में बुधवार यानी आज सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में रामलला विराजमान के गर्भगृह का निर्माण शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गर्भगृह की प्रथम शिला रखेंगे. सीएम योगी आज पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे और फिर पूजा-पाठ करेंगे. उसके बाद राम जन्मभूमि स्थित निर्माणाधीन स्थल पर 20 फुट चौड़े और 20 फुट लंबे बन रहे रामलला विराजमान के गर्भ गृह के शिला का पूजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी लगभग 2 घंटे तक पूजा-पाठ में मौजूद रहेंगे. पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर के लिए भूमिपूजन किया था.