CM Yogi visit noida: सीएम योगी का नोएडा दौरा, UPSC टॉपर्स से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ
Jun 25, 2023, 15:09 PM IST
भारतीय जनता पार्टी आज यानी रविवार को 'काला दिवस' के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में मना रही है. इस अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर पहुंच चुके हैं. नोएडा में उन्होंने रामनाथ गोयनका मार्ग का शुभारंभ किया. वहीं उन्होंने यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर समेत अन्य कई अभ्यर्थियों से मुलाकात की साथ ही इशिता किशोर के अलावा 3 अन्य टॉपर्स को भी किया सम्मानित बता दें इशिता किशोर ने UPSC में हासिल किया था पहला रैंक है...