Unnao Bribe Video: मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर लिया घूस! वीडियो हो गया वायरल WATCH VIDEO
Nov 08, 2022, 14:27 PM IST
Unnao Bribe Video: उन्नाव के CMO ऑफिस से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है. कुछ युवकों ने दावा किया की मेड़िकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कार्यालय के बाबू ने उनसे रिश्वत की मांग की. युवको ने बाबू का घूस लेते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया. देखिए वीडियो...