घूस लेने का अंजाम देख लिया तो भूल जाएंगे रिश्वत शब्द भी, देखिए वीडियो
Nov 02, 2022, 12:06 PM IST
Viral Video Of Bribe: उत्तर प्रदेश में Zero Tolerance Policy के तहत काम करते हुए आलाधिकारियों ने घूस लेने वाली CO पर बड़ी कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले CO ने एक पीड़ित पक्ष से घूस लिया था जिसका वीडियो सामने आया है. इसी वीडियो को आधार बनाकर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर बना दिया जो अपने आप में एक बड़ा संदेश देता है.