Hardoi News: थाने में निकल आया कोबरा सांप, फिर देखो पुलिसवालों का क्या हुआ हाल
Hardoi Police: हरदोई के पाली पुलिस स्टेशन में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्नेक सेवर को बुलाया गया. जिसने बड़ी मुश्लिक से सांप को पकड़ा. वीडियो में देख सांप को देखकर पुलिस वालों की कैसी हालत हो गई.