Cobra Snake Romance: रोमांस कर रहा था कोबरा सांप का जोड़ा, बीच आ गई मछली, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Jun 02, 2023, 21:54 PM IST
सोशल मीडिया पर हम एनिमल फाइट के बहुत सारे वीडियो को देखते हैं, उनमें से कई वीडियो काफी हैरान कर देने वाले होते हैं. अब इसी बीच दो सांपों का नाली में रोमांस करते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. और इस चक्कर में मछली भी वहां से फिर हो गई जिन्हें यह सांप अपना शिकार बनाना चाह रहे थे. देखिए आप यह वीडियो...