Cobra Snake: क्या यही है दुनिया का सबसे विषैला कोबरा, देखने वालों की सांसें गले में अटकीं
Cobra Snake Rescue Video: दुनियाभर में सांपों की अनेकों किस्म पाई जाती हैं. मगर कहा जाता है कि बहुत ही कम ऐसी किस्म हैं जिनके डसने से मौत हो जाती है. कहा जाता है कोबरा सांप काफी जहरीला होता है और इसके डसने से पलभर में इंसान की मौत हो जाती है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक घर से कोबरा नाग का रेस्क्यू किया गया है. यह इतना खतरनाक है कि देखने वालों की सांसें गले में अटक जा रही हैं.