Snake in Temple: सावन में दिखी अनोखी लीला, सांप ने शिवलिंग पर डाला डेरा, वीडियो देख लोगों ने कहा हर हर महादेव
Jul 16, 2023, 11:00 AM IST
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप भगवान भोलेनाथ के मंदिर में घुसा हुआ है. सांप काफी देर तक शिवलिंग के चारो तरफ घुमता रहता है और फिर दीवार के सहारे मंदिर के ऊपक लगे घंटे पर जा सकर बैठ जाता है. सांप के इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए और लोग हर हर महादेव के नारे लगाने लगे. देखिए वीडियो.